2001 से 2017 के बीच प्यार-मोहब्बत के कारण सबसे ज्यादा मर्डर- NCRB Data | Quint Hindi

2020-02-02 563

अच्छी खबर ये है कि 2001 के मुकाबले अब कम मर्डर हो रहे हैं. आपसी रंजिशों की घटनाएं अब भी होती हैं लेकिन वो अब पहले की तुलना में कम हिंसक हैं. जायदाद पर बवाल के मामले अब भी होते हैं. लेकिन अब इन मामलों में किसी की जान चली जाए इस तरह के हादसे पूरे देश में कम हो रहे हैं. लेकिन इन सारी गुड न्यूज के बीच एक डरावना ट्रेंड दिख रहा है.

Videos similaires