अच्छी खबर ये है कि 2001 के मुकाबले अब कम मर्डर हो रहे हैं. आपसी रंजिशों की घटनाएं अब भी होती हैं लेकिन वो अब पहले की तुलना में कम हिंसक हैं. जायदाद पर बवाल के मामले अब भी होते हैं. लेकिन अब इन मामलों में किसी की जान चली जाए इस तरह के हादसे पूरे देश में कम हो रहे हैं. लेकिन इन सारी गुड न्यूज के बीच एक डरावना ट्रेंड दिख रहा है.